देश में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर उछाल देखने को मिल रहा है. घरेलू तेल कंपनियों ने बदलाव करते हुए पेट्रोल जहां 23 पैसे प्रति लीटर चढ़ा तो डीजल भी 25 पैसे का छलांग लगा गया. दुनिया की बड़ी और महत्वपूर्ण इकॉनमी एक बार फिर से रिओपन हो गई है. यूरोप के लगभग देशों में अब ट्रेवल रिस्ट्रिक्शन खत्म हो गया है. अमेरिका में ट्रेवल बढ़ा है, इससे पेट्रोलियम पदार्थों की मांग एक बार फिर से बढ़ने लगी है. इसका असर कच्चे तेल का बाजार पर भी दिखा और सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में फिर करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
भारत में भी आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी कर दी. डीजल की कीमत में जहां 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, वहीं पेट्रोल के दाम हर लीटर पर 23 पैसे बढ़े हैं. मंगलवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल जहां 93.44 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, वहीं डीजल भी 84.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.
14 दिन में ही 3.09 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी, इसलिए पिछले महीने कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे थे. इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था. इस महीने इसके दाम बढ़ने शुरू हुए हैं. चुनाव के बाद ठहर-ठहर कर 14 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 3.09 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 93.44 84.32
मुंबई 99.70 91.57
चेन्नै 95.06 89.11
कोलकाता 93.49 87.16
भोपाल 101.52 92.77
रांची 90.23 89.05
बेंगलुरु 96.55 89.39
पटना 95.62 89.58
चंडीगढ़ 89.88 83.98
लखनऊ 91.03 84.71
0 टिप्पणियाँ