बिल गेट्स आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों की संख्या में आते हैं, उनको आज दुनिया के सबसे बड़े सफल उद्यमी के रूप में जाना जाता है. उन्होंने सॉफ्टवेयर में अपनी सबसे बड़ी कंपनी microsoftware की स्थापना की है जो आज के समय दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी है.
दोस्तों अगर दुनिया से सॉफ्टवेयर को हटा दिया जाए तो यह दुनिया चल ही नहीं सकती। हम इस महान व्यक्ति की सक्सेस स्टोरी जानने वाले हैं. जिन्होंने दुनिया के सामने बहुत बड़ा काम कर के दिखाया है, और सबसे बड़ी बात यह है कि इन्होने इसकी शुरुआत बहुत छोटे लेवल से की थी.
Sheena Bora Murder Case(झूठ से पैदा हुआ एक नाजायज़ रिश्ता और उस रिश्ते को छुपाने के लिए हुआ एक कत्ल)
बिल गेट्स का जन्म 28 अक्तूबर 1955 को वाशिंग्टन के एक उच्च माध्यम परिवार में हुआ है. वर्ष 1975 में बिल गेट्स ने पाल एलन के साथ मिलकर विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रो सॉफ्टवेयर की स्थापना की है। उनकी पहचान बिजनेस में अलग ही रणनीतियों के रूप में होती हैं.
बिल गेट्स सफलता की कहानी
Bill gates 32 साल से पहले दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए थे, और कहीं साल तक यह पहले स्थान पर रहे हैं. वह शुरू से सॉफ्टवेयर में रुचि रखते थे, वह पड़ाई में भी बुद्धिमान थे। उन्होंने 1600 मे से 1590 नंबर पाए थे.
मिताली राज ने रमेश पोवार पर लगाया था ये आरोप, अब फिर साथ काम करेंगे दोनों
उन्होंने बचपन में ही एक कंप्युटर सॉफ्टवेयर बनाकर 4200 डॉलर में बेच दिया था, और उन्होंने अपनी टीचर से कहा था कि वह 30 की उम्र तक करोड़पति बनकर दिखाएंगे. बिल गेट्स शुरू से ही एक अपने काम को लेकर बहुत उत्साहित थे और वह जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते थे और दुनिया को अपने विचार के आधार पर कुछ देना चाहते थे.
और उन्होंने अपनी क्षमताओं के आधार पर यह सब कर के दिखाया है और दुनिया को यह संदेश दिया है कि अगर आप किसी कार्य के प्रति उत्साहित हैं तो आप दुनिया में उस काम को सबसे बेहतर तरीके से कर सकते है और यही सफलता का मूलमंत्र है.
ईद के लिए हिदायतें:मुस्लिम संगठनों ने कहा- मस्जिदों में भीड़ न लगाएं, इन हालात में घर पर नमाज बेहतर; जानिए 5 राज्यों की गाइडलाइंस
गेट्स कहते हैं कि जो व्यक्ति एक ही काम पर पूरे जुनून के साथ मेहनत करता है वही दुनिया में इतिहास रच सकता है. वह कहते हैं कि अगर आपको जीवन में बड़ा करना है तो लग जाए उस काम में जिसमें आपका interest है और उस काम को आप बिना थके कर सकते हैं.
दुनिया के सामने कान बंद कर लीजिए, यह मत सोचिए कि दुनिया क्या कहेगी, अगर आप इस तरह से सोचते हैं तो आप जीवन में बड़ा नहीं कर सकते हैं. हो सकता है आपको शुरू शुरू में परेशानी आए तो उसका सामना करने के लिए भी तैयार रहे क्योंकि यही समय है आपका सफल और असफल होने का.
आपका Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ