Banner

अदाणी एंटरप्राइजेस लिमिटेड को एपेक्स इंडिया ऑक्युपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2020 के तहत मिला "प्लेटिनम अवार्ड"

नई दिल्ली, 22 मार्च 2021:  एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2020 के तहत अदाणी इंटरप्राइजेस लिमिटेड को "प्लेटिनम अवार्ड" के लिए चयनित किया गया। 6 अप्रैल को नई दिल्ली के शांगरी-ला-एरोस होटल में आयोजित इस अवॉर्ड समारोह में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड- सरगुजा, परसा पूर्व और कांता बासन को खनन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह अवार्ड ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाली कंपनियों को उनके निरंतर प्रयासों के आधार पर दिया जाता है। 





इस अवसर पर सेवानिवृत्त माननीय मेजर जनरल श्री पी के सहगल (भारत और TEDx अध्यक्ष के रक्षा विशेषज्ञ) ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। जबकि माननीय सांसद मनोज तिवारी ने विजेताओं को वीडियो सन्देश के माध्यम से सम्बोधित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में माननीय श्री बलदेव भाई जी प्रजापति (राष्ट्रीय अध्यक्ष, लगु उद्योग भारती) एपेक्स इंडिया फाउंडेशन के सदस्य भी उपस्थित रहे। वहीं अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटिड की ओर से सरगुजा क्लस्टर के सीनियर मैनेजर एचएसई, श्री रामा शंकर दुबे और श्री देवेश श्रीवास्तव, मैनेजर (एचएसई कॉर्प) ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ