Banner

लगभग 3000 बेटियां गायब हैं, काम-धंधे के लिए ले जाई गईं और फिर गायब हो गईं: एमपी सीएम

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा, "कई बेटियां गायब हैं, काम धंधे के लिए ले जाई गईं और फिर गायब हो गईं...लगभग 3,000 बेटियां गायब हैं।" 

उन्होंने कहा, "मैंने पुलिस को टार्गेट दिया है, जहां भी हों लेकर आओ...बेटियां ले गए झाड़ू-पोछा-बर्तन के लिए और बाद में गायब कर दीं, ऐसे लोगों को छोड़ूंगा नहीं।

मुख्‍यमंत्री भोपाल के मिंटो हॉल में क्रेडिट कैम्प महिला स्व-सहायता समूहों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जब उन्‍होंने राज्‍य से 3000 लड़कियों के लापता होने की बात कही और यह भी बताया कि उन्‍हें इसकी जानकारी हाल ही में मिली है, जिसके बाद उन्‍होंने पुलिस को इस संबंध में विशेष निर्देश दिए हैं। इस कार्यक्रम के माध्‍यम से सीएम ने प्रदेशभर की महिला समूहों से वर्चुअल संवाद भी किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ