Banner

‘ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे‘ पर, एण्ड टीवी के कलाकारों ने बीमारी को दूर रखने के लिए हाथों की साफ-सफाई रखने के लिए किया प्रोत्साहित

 

रोगों से दूर रहने और किसी भी तरह के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हाथों की साफ-सफाई सबसे ज्यादा प्रभावी तरीकों में से एक है। ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे पर, एण्ड टीवी के कलाकारों संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएंसे स्वाति (तन्वी डोगरा), ‘हप्पू की उलटन पलटनसे दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी), ‘भाबी जी घर पर हैंसे विभूति नारायण तिवारी (आसिफ शेख) औरगुड़िया हमारी सभी पे भारीसे पप्पू (मनमोहन तिवारी) ने हाथों की स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में बात की।  आसिफ शेख ने कहा, ‘‘बचपन में हमने जो कुछ सबक सीखे थे उनमें से एक था अपने हाथों को धोना ताकि हम बीमारियों से दूर रहें। लेकिन जैसे-जैस हम बड़े होते हैं, हम इस बात को लगभग भूल ही जाते हैं कि यह बहुत महत्वपूर्ण है। इस साल हमने केवल इस पाठ को दोबारा सीखा बल्कि हमने हाथों को धोने का सही तरीका भी सीखा, सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि यह कोरोनावायरस (कोविड-19) को फैलने से रोकता है, बल्कि यह सर्दी और फ्लू जैसी वायरल बीमारियों को  भी फैलने से रोकता है।‘‘ तन्वी डोगरा ने आगे कहा, ‘‘हाथ धोने में सिर्फ 20 सेकंड का समय लगता है लेकिन इसमें लोगो को सांस के संक्रमण, आंख के संक्रमण  और साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से कम करने की शक्ति होती है। हालांकि लोग अपने हाथ पानी से धोते हैं, पर यह काफी नहीं है। साबुन या हैंडवाश हाथों से कीटाणुओं को निकालने में मदद करता है। इस ग्लोबल डे हैंडवॉशिंग के मौके पर, आइए हम सभी अपने हाथों को अच्छे से धोने और उनकी स्वच्छता बरकरार रखने का संकल्प लें।‘‘ योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘थोड़ी-थोड़ी देर में हाथों को अच्छे से धोना बहुत आसान लगता है लेकिन कीटाणुओं को दूर करने का यह सबसे प्रभावी तरीका है। हालांकि रोजाना कितनी बार हाथ धोना चाहिए, यह तय नहीं है, इसलिए बिना भूले हमें नियमित रूप से थोड़ी-थोड़ी देर में ऐसा करना चाहिए। शक्ति आपके हाथों में हैं, इसका उपयोग बुद्दिमानी से करें।‘‘ मनमोहन तिवारी ने कहा, ‘‘अपने और अपने परिवार को बीमार पड़ने से बचाने के लिए हाथों को धोना एक सबसे अच्छा तरीका है। कई लोग ऐसे हैं जो सही तरह से हाथों को नहीं धोते। कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से हाथ धोना हमें कई तरह के संक्रमण और बीमारी से दूर रखता है। कीटाणुओं के खिलाफ लड़ने के लिए हाथों को धोना वाकई में सबसे आसान और शक्तिशाली तरीका है।‘‘


Follow Us:
Facebook

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ