Banner

टीम इंडिया ने किया गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत

ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। यहां खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। आपको जानकर ख़ुशी होगी कि ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया 33 सालों से अजेय रहा है। लेकिन टीम इंडिया ने गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया है। 



भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले भारत ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। 2018/19 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने 2-1 से और इससे पहले 2016/17 में भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंतर से मात दी थी। 

चौथे मैच में ख़ास तौर पर युवा खिलाड़ियों ने लाजवाब जज्बा दिखाया। ऋषभपंत, शुभमण गिल, शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुन्दर ने बल्लेबाजी में अपने कौशल का बेजोड़ मुसायरा पेश किया। जिसे हर देखने वाले ने वाह वाही दी। चौथे मैच की दूसरी पारी में गिल ने 91, पंत ने 89, पुजारा ने 56, रहाणे 24 और सुन्दर ने 22 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसने भारत की जीत मुकम्मल की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ