Banner

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से जीता पहला वन-डे, तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 66 रन से हरा दिया। भारतीय टीम 289 दिन बाद कोरोना के बीच अपना पहला वनडे खेलने उतरी थी। इससे पहले टीम इंडिया ने 11 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउनगुई वनडे 5 विकेट से हारा था। भारत की यह लगातार चौथी हार है। इससे पहले टीम इंडिया फरवरी में ही न्यूजीलैंड में 3 वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप से हारी थी।

वहीं, कोहली का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खराब फॉर्म जारी है। उन्होंने अब तक इस मैदान पर खेले 6 मैच में 57 रन बनाए हैं। मौजूदा मैच में उन्होंने 21 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने 5 मैच में 21 रन, 3, 1, 8 और 3 रन बनाए थे।


धवन-हार्दिक की फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 308 रन ही बना सकी। हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 90 और शिखर धवन ने 74 रन की पारी खेली। यह धवन की वनडे में 30वीं और पंड्या की 5वीं फिफ्टी रही।

टीम ने 48 रन बनाने में 4 विकेट गंवाए
भारतीय टीम को शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 53 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। इसके बाद टीम ने अगले 48 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। फिर धवन ने हार्दिक पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 128 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

जम्पा ने 4 विकेट लेकर भारतीय टीम ढहाई
स्पिनर एडम जम्पा ने 4 विकेट लिए। उन्होंने रविंद्र जडेजा (25), हार्दिक पंड्या और शिखर धवन को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले लोकेश राहुल 12 रन बनाकर आउट हुए। जम्पा की बॉल पर उनका कैच स्टीव स्मिथ ने लिया।

हेजलवुड ने भारत को शुरुआती 3 झटके दिए
भारत को शुरुआती तीनों झटके जोश हेजलवुड ने दिए। श्रेयस अय्यर (2) हेजलवुड की बॉल पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हुए। हेजलवुड ने कप्तान कोहली (21) को मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले मयंक (22) को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराया।

स्कोरकार्ड: भारत की पारी

खिलाड़ीरनगेंद4s6s
मयंक अग्रवाल कै. मैक्सवेल बो. हेजलवुड221821
शिखर धवन कै. स्टार्क बो. जैम्पा7486100
विराट कोहली कै. फिंच बो. हेजलवुड212121
श्रेयस अय्यर कै. कैरी बो. हेजलवुड2200
के.एल राहुल कै. स्मिथ बो. जैम्पा121510
हार्दिक पंड्या नाबाद कै. स्टार्क बो. जैम्पा907674
रविंद्र जडेजा नाबाद कै. स्टार्क बो. जैम्पा253701
नवदीप सैनी नॉट आउट293511
मोहम्मद शमी बो. स्टार्क131011
जसप्रीत बुमराह नॉट आउट0300

रन: 308/8, ओवर: 50, एक्स्ट्रा: 20 (बाई-0, लेग बाई-2, वाइड-15, नो बॉल- 3)

विकेट पतन: 53/1 (मयंक अग्रवाल, 5.2), 78/2 (विराट कोहली, 9.3), 80/3 (श्रेयस अय्यर, 9.5), 101/4 (के.एल राहुल, 13.3), 229/5 (शिखर धवन, 34.3), 247/6 (हार्दिक पंड्या, 38.5), 281/7 (रविंद्र जडेजा, 45.4), 308-8 (मोहम्मद शमी, 49.3)

गेंदबाजी: मिशेल स्टार्क: 9-0-65-1, जोश हेजलवुड: 10-0-55-3, पैट कमिंस: 8-0-52-0, एडम जैम्पा: 10-0-54-4, मार्कस स्टोइनिस: 6.2-0-25-0, ग्लेन मैक्सवेल: 6.4-0-55-0

स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया की पारी

खिलाड़ीरनगेंद4s6s
डेविड वॉर्नर कै. राहुल बो. शमी697660
एरॉन फिंच कै. राहुल बो. बुमराह11412492
स्टीव स्मिथ बोल्ड बो. शमी10566114
मार्कस स्टोइनिस कै. राहुल बो. चहल0100
ग्लेन मैक्सवेल कै. जडेजा बो. शमी451953
मार्नस लाबुशाने कै. धवन बो. सैनी2200
एलेक्स कैरी नॉट आउट171320
पैट कमिंस नॉट आउट1100

रन: 374/6, ओवर: 50, एक्स्ट्रा: 21 (बाई-1, लेग बाई-6, वाइड-12, नो-बॉल- 2)

विकेट पतन: 156/1 (वॉर्नर, 27.5), 264/2 (फिंच, 39.6), 271/3 (स्टोइनिस, 40.4), 328/4 (मैक्सवेल, 44.5), 331/5 (लाबुशाने, 45.2), 372/6 (स्मिथ, 49.3)

गेंदबाजी: मोहम्मद शमी: 10-0-59-3, जसप्रीत बुमराह: 10-0-73-1, नवदीप सैनी: 10-0-83-1, युजवेंद्र चहल: 10-0-89-1, रविंद्र जडेजा: 10-0-63-0.



ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवाकर 374 रन बनाए। यह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले पिछले साल मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 359 रन बनाए थे। ओपनर फिंच और डेविड वॉर्नर ने 156 रन की पार्टनरशिप कर मजबूत शुरुआत दी। फिंच ने 124 बॉल पर 114 और वॉर्नर ने 76 बॉल पर 69 रन की पारी खेली। फिंच के वनडे करियर का यह 17वां और भारत के खिलाफ चौथा शतक रहा।

स्मिथ का 62 बॉल पर शतक
वॉर्नर को मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद फिंच ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 108 रन की पार्टनरशिप कर पारी को आगे बढ़ाया। स्मिथ ने 62 बॉल पर वनडे का अपना 10वां शतक जड़ा। उन्होंने 65 बॉल पर 105 रन की पारी खेली। इसी बीच जसप्रीत बुमराह ने फिंच को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।

मैक्सवेल फिफ्टी से चूके, स्टोइनिस खाता नहीं खोल सके
मार्कस स्टोइनिस बिना खाता खोले तीसरे विकेट के तौर पर आउट हुए। युजवेंद्र चहल ने उन्हें राहुल के हाथों कैच आउट कराया। चौथा झटका मैक्सवेल के तौर पर लगा। वे 45 रन बनाकर शमी की बॉल पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप की।

भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी को 3 सफलता मिली। उन्होंने वॉर्नर, मैक्सवेल और स्मिथ को आउट किया। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।

चहल 10 ओवर में सबसे ज्यादा 89 रन देने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले भी ये रिकॉर्ड उनके ही नाम था।

बॉलररन दिएकिसके खिलाफग्राउंड, साल
युजवेंद्र चहल89 रनऑस्ट्रेलियासिडनी, 2020
युजवेंद्र चहल88 रनइंग्लैंडएजबेस्टन, 2019
पीयूष चावला85 रनपाकिस्तानमीरपुर, 2008
कुलदीप यादव84 रनन्यूजीलैंडहैमिल्टन, 2020


मैच के दौरान दो व्यक्तियों ने मैदान में घुसकर अदाणी ग्रुप का विरोध जताया। इनमें से एक व्यक्ति पोस्टर लिए हुए था, जिसमें लिखा था- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अदाणी ग्रुप को एक बिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 5442 करोड़ रुपए) का लोन न दे। ये घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 7वें ओवर के दौरान हुई। यह ओवर नवदीप सैनी कर रहे थे।

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 बार 150+ रन की पार्टनरशिप
फिंच और वॉर्नर ने चौथी बार भारत के खिलाफ 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की। यह किसी जोड़ी द्वारा एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार इतनी बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित और कोहली के नाम था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 बार 150+ रन की पार्टनरशिप की।

बल्लेबाजकितनी बारकिसके खिलाफ
एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर4भारत
रोहित शर्मा और विराट कोहली3श्रीलंका
रोहित शर्मा और शिखर धवन3ऑस्ट्रेलिया

फिंच सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने वनडे करियर में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। वे सबसे तेज 126 पारी में यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हैं। टॉप पर वॉर्नर काबिज हैं, जिन्होंने 115 पारी में 5 हजार रन पूरे किए थे।


लगातार चौथे वनडे में भारत को पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में कोई विकेट नहीं मिला

कबकिसके खिलाफपावरप्ले में कितने रनजगह
5 फरवरी, 2020न्यूजीलैंड54/0हैमिल्टन
8 फरवरी, 2020न्यूजीलैंड52/0ऑकलैंड
11 फरवरी, 2020न्यूजीलैंड65/0माउंट माउंगनूई
27 नवंबर 2020ऑस्ट्रेलिया51/0सिडनी

दोनों टीमें काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरीं
ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी थी। दोनों टीम ने यह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर डीन जोन्स और फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए किया। फिलिप की 6 साल पहले इसी दिन मैच में सिर पर बॉल लगने से मौत हो गई थी। जबकि डीन जोन्स का इसी साल IPL के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

दोनों टीम का बेयरफुट सर्कल
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नस्लवाद के खिलाफ और एबओरिजनल कल्चर के प्रति समर्थन दिखाने के लिए बेयरफुट सर्कल यानी नंगे पैर एक सर्कल बनाया था। टीम इंडिया ने भी उनका साथ दिया।

50% फैंस को स्टेडियम में एंट्री
कोरोना के बीच 50% क्रिकेट फैंस को पहली बार स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति मिली। सभी टिकट्स आधे दिन में बिक गए थे। मैच देखने की खुशी फैंस के चेहरों पर साफ देखी गई। स्टेडियम के बाहर फैंस जश्न मनाते भी दिखे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ