मुंबई : बॉलीवुड में मोस्ट हैंडसम अभिनेता जॉन अब्राहम एक के बाद एक देशभक्ति की फ़िल्में बना रहे हैं. शनिवार को जॉन की आगामी फिल्म ‘बटला हाउस’ का फिस्ट पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है. इस फिल्म की कहानी साल 2008 के ‘बटाला हाउस एनकॉन्टर’ की वास्तविक जीवन घटना पर आधारित है, जिसे निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका मे हैं। जॉन फिल्म में एसीपी का किरदार निभाएंगे।
“95 mins that took 8yrs to be resolved and changed his life forever.” The story of India’s most Decorated/Controversial Cop. #BatlaHouse@itsBhushanKumar @nikkhiladvani @writish @TSeries @EmmayEntertain @johnabrahament @bakemycakefilms @BatlaHouseFilm pic.twitter.com/RzsbCT5kcd
— John Abraham (@TheJohnAbraham) September 22, 2018
निखिल आडवाणी,भूषण कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म टीसीरिज प्रोड्यूस कर रही है। यह फिल्म 19 सितंबर 2008 को हुए बाटला हाउस आपरेशन पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग 50 दिनों तक लगातार दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई और नेपाल में की जाएगी।
Encounters: 70
Cases: 33
Convictions: 22
Gallantry Awards: 9
Accusations: 1“When everything you’ve achieved could be wiped out in that one moment.”
The story of India’s Most Decorated/Controversial Cop@itsBhushanKumar @nikkhiladvani @TSeries @EmmayEntertain @johnabrahament pic.twitter.com/krYFmqracU
— John Abraham (@TheJohnAbraham) September 21, 2018
यह फिल्म सितंबर 19, 2008 को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादियों के खिलाफ मुठभेड़ पर आधारित है, जिसमें दो संदिग्ध आतंकवादी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद मारे गए। जबकि दो अन्य भागने में कामयाब हो गए। वहीं, एक और आरोपी ज़ीशान को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ का नेतृत्व कर रहे एनकाउंटर विशेषज्ञ और दिल्ली पुलिस निरीक्षक मोहन चंद शर्मा इस घटना में मारे गए।