अलग-अलग जोनर्स में लगातार विविधतापूर्ण कंटेंट देने के लिये मशहूर प्रमुख भारतीय डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी ने आज अपना अब तक का पहला भोजपुरी ओरिजनल ‘हीरो वर्दीवाला’ लॉन्च किया। इस मसालेदार एंटरटेनर सीरीज का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था और इसने सीरीज के लिये बेचैनी बढ़ा दी है। आखिरकार आज इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि यह शानदार ड्रामा अब ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इस वेब सीरीज में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ एक जांबाज पुलिस अधिकारी तेजस्वी प्रताप सिंह की भूमिका निभा रहे हैं और उनके साथ है आम्रपाली दुबे। वह एक राजनेता की प्यारी और साधारण बेटी नैना की प्रमुख भूमिका में हैं। ‘‘हीरो वर्दीवाला’ में निरहुआ को एक स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर तेजस्वी प्रताप सिंह के रूप में दिखाया जा रहा है। वह उत्तर प्रदेश (यूपी) में आता है और ब्लैकस्टार नाम का गुंडा जो गड़बडि़यां कर रहा है उससे निपटता है। हालांकि, चीजें जैसी दिखती हैं वैसी होती नहीं हैं, क्योंकि इस बेहतरीन पुलिस अधिकारी का अपना एक एजेंडा भी है। यह सीरीज ब्लैकस्टार, एक राजनीतिक पार्टी और अपनी ही धोखेबाज पत्नी से तेजस्वी के संघर्ष की कहानी के इर्द–गिर्द घूमती है। लॉन्च के मौके पर, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, ‘’मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में पिछले एक दशक से काम कर रहा हूं, लेकिन एकता कपूर के बैनर तले बनी इस भोजपुरी वेब सीरीज में काम करना मेरे लिये एक उपलब्धि है। अब तक के मेरे सफर में मुझे सपोर्ट करने और ढेर सारा प्यार देने के लिये मैं अपने सभी फैन्स को शुक्रिया कहना चाहता हूं। मुझे ‘हीरो वर्दीवाला’ में काम करने में काफी मजा आ रहा है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक एक्शन से भरपूर इस ड्रामे को पसंद करेंगे।‘’ आम्रपाली दुबे ने कहा, ‘’निरहुआ और मैंने कई सारे प्रोजेक्ट में एक साथ काम किया है लेकिन यह हम दोनों के लिये ही खास है, क्योंकि यह हमारा डिजिटल डेब्यू है। जोश से भरी टीम के साथ शूटिंग करने का अनुभव मजेदार था। इस शो के लिये हमने काफी मेहनत की और पसीना बहाया है, जिसे निश्चित तौर पर दर्शक परदे पर देख पायेंगे।‘’ इस सीरीज में ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं, तड़कती-भड़कती संभावना सेठ, जोकि इस सीरीज के प्रमोशनल गाने ‘ना तो फुर्र से चिरैया उड़ जायी’ में नज़र आ रही हैं। इस गाने को जाने-माने सिंगर्स ओम झा और प्रियंका सिंह ने गाया है। शानदार फेहरिस्त के साथ इस सीरीज में इस प्लेटफॉर्म पर एक्शन-ड्रामा जोनर में देने के लिये काफी कुछ है। 15 एपिसोड में बना यह शो ‘हीरो वर्दीवाला’ ऑल्ट बालाजी एप्प पर आज 25 जनवरी से स्ट्रीम हो रहा है।